मेहनत और परिश्रम के बल पर नौनिहालों का भविष्य संवार रहे शिक्षक तारी राम
रानीखेत (अल्मोड़ा)। सरकारी स्कूलों से कन्नी काट रहे अभिभावकों को आदर्श राजकीय प्राथमिक विद्यालय चिलियानौला के सहायक अध्यापक तारी राम आईना दिखा रहे हैं। तारीराम स्कूल में अध्यापन के साथ-साथ बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कराते हैं। अब तक वे 100 से अधिक बच्चों को जवाहर, राजीव नवोदय विद्यालयों में चयनित करा चुके हैं। उनके मार्गदर्शन में तीन बच्चों का सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में चयन हो चुका है। शीतकालीन अवकाश में वे बच्चों के लिए तीन घंटे अतिरिक्त कक्षा भी संचालित करते हैं।
2013 से राजकीय सेवा में आए तारी राम कहते हैं कि शिक्षक होना उनके लिए गर्व की बात है। शिक्षा हर बच्चे का बुनियादी अधिकार है। गांव में भी महानगरों जैसा प्रतिस्पर्धा का माहौल मिलेगा तो पलायन निश्चित रूप से रुकेगा। 2018 में गरीब बच्चों के प्रति शिक्षक तारी राम के समर्पण को देखते हुए तत्कालीन उप शिक्षा अधिकारी गीतिका जोशी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर उन्हें सम्मानित भी किया था। इधर, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष हरीश फुलोरिया, आदर्श राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम सिंह ने उनके प्रयास की सराहना की है