गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के तीन विज्ञानी विश्व के श्रेष्ठ विज्ञानियों में शामिल
श्रीनगर गढ़वाल: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय (Garhwal Central University) के पर्यावरण विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो.आरके मैखुरी, विवि के टिहरी परिसर में कार्यरत भौतिक विज्ञानी प्रो. आरसी रमोला, विवि के चौरास परिसर के फार्मेसी विभाग में कार्यरत डा. अजय सेमल्टी विश्व के श्रेष्ठ दो प्रतिशत विज्ञानियों की सूची में स्थान पाने में सफल रहे हैं
शोध एवं शिक्षण के क्षेत्र में किया उल्लेखनीय कार्य
शोध एवं शिक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय अमेरिका के शोध समूह की ओर से बीते दस अक्टूबर को जारी श्रेष्ठ विज्ञानियों की सूची में गढ़वाल केंद्रीय विवि के इन तीन विज्ञानियों के नाम भी शामिल हैं।
प्रो. आरके मैखुरी
प्रो. आरके मैखुरी को विश्व के श्रेष्ठ विज्ञानियों की सूची में 163423वीं रैंक, डा. अजय सेमल्टी को 179160वीं रैंक और प्रो. आरसी रमोला को 185796वीं रैंक मिली है। प्रो. मैखुरी के 211 से अधिक शोधपत्र विभिन्न राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हुए हैं। वह 20 से अधिक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय शोध परियोजनाओं पर भी कार्य कर चुके हैं। उनका एच-इंडेक्स 51 और साइटेसंस 7200 से अधिक है
डा. अजय सेमल्टी
डा. अजय सेमल्टी माइक्रो व नैनो पार्टिकल फार्मुलेशन और उनके संरचनात्मक अध्ययन पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने एक अंतरराष्ट्रीय और नौ शोध परियोजनाओं पर कार्य करने के साथ ही 90 शोध पत्र प्रकाशित किए हैं।
भौतिक विज्ञानी प्रो. आरसी रमोला मुख्य रूप से रेडान विकिरण और मेटेरियल फिजिक्स के क्षेत्र में शोध कार्य करते आ रहे हैं। प्रो. रमोला की ओर से अब तक 175 शोध पत्र प्रकाशित करने के साथ ही 12 शोध परियोजनाएं भी संचालित की गईं। प्रो. रमोला का एच-इंडेक्स 36 और साइटेसंस 3600 से अधिक है। गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के विदेशी छात्रों के लिए गठित प्रवेश सेल के प्रो. रमोला नोडल अधिकारी भी हैं।