देवदत्त पडिक्कल का तूफानी शतक, वेंकटेश अय्यर ने गेंद और बल्ले से किया धमाका, यूपी की जीत से शुरुआत
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नए सीजन की शुरुआत मंगलवार (11 अक्तूबर) को हुई। पहले दिन कई स्टार खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया, तो कुछ ने निराश किया। वहीं, कुछ मैच बारिश के कारण नहीं हो सके। केरल, दिल्ली, मुंबई, ओडिशा, बड़ौदा, गोवा, मेघालय, उत्तराखांड, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, विदर्भ, पंजाब, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ ने जीत से शुरुआत की।
भारत के लिए खेल चुके बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल, ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर और ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने शानदार प्रदर्शन किया। पडिक्कल ने कर्नाटक की ओर से खेलते हुए तूफानी शतक लगाया। उन्होंने 62 गेंद की पारी में 124 रन बनाए। इस दौरान 14 चौके और छह छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा। अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे ने 38 गेंद पर 50 रन बनाए। कर्नाटक ने 20 ओवर में दो विकेट पर 215 रन बनाए। जवाब में महाराष्ट्र की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 116 रन ही बना सकी। कर्नाटक की टीम 99 रनों से जीत गई।