रानीखेत के युवाओं ने गामुख तपोवन ट्रेक आसानी से किया फतह
रानीखेत (अल्मोड़ा)। क्षेत्र के युवाओं ने गोमुख-तपोवन ट्रैक अभियान को सफलता पूर्वक फतह कर लिया। इस बार युवकों के साथ क्षेत्र की तीन लड़कियों ने भी ट्रैक फतह कर अभियान में सफलता प्राप्त की। दल ने करीब 45 किमी लंबी दुर्गम पैदल यात्रा की।
आर्किटेक्ट राजदीप जसवाल और शिखर गोयल के नेतृत्व में छह ट्रैकरों का दल 30 सितंबर को रानीखेत से रवाना हुआ। इस अभियान में आर्किटेक्ट कषिका जसवाल, मानसी जसवाल, बीना चौधरी, करन चौधरी भी शामिल थे। दो अक्तूबर को ट्रैकर गंगोत्री से तपोवन के लिए निकले। 14 किमी की दुर्गम यात्रा पूरी कर दल भोजवासा पहुंचा। भोजवासा में टेंट डालकर रात्रि विश्राम के बाद सुबह दल तपोवन पहुंचा।
पांच अक्तूबर को अभियान पूरा कर दल समुद्र तल से 14,620 फुट की ऊंचाई पर स्थित गोमुख पहुंच। इसके बाद दल के सदस्य चीड़वासा होकर छह अक्तूबर को सकुशल गंगोत्री पहुंचे। दल के सदस्यों ने ट्रैकिंग अभियान के दौरान के अनुभव साझा किए। कहा कि अद्भुत हिमालय के हिमशिखरों के दर्शन का सुनहरा अवसर मिला। ट्रैकिंग अभियान से नई ऊर्जा भी पैदा हुई है। दल के सकुशल यहां पहुंचने पर लोगों ने उनका स्वागत किया।