Sat. Nov 16th, 2024

व्यापार संचालन के साथ वित्तीय प्रबंधन की जानकारी दी

क्लस्टर आधारित व्यापार संगठन (सीबीबीओ) डिवाइन इंटरनेशनल फाउंडेशन हरिद्वार ने दो दिवसीय क्षमता निर्माण जागरूकता बैठक और क्रेता-विक्रेता सह कृषि विपणन बैठक का आयोजन किया। बैठक में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में गठित 18 किसान उत्पादक संगठनों को व्यापार के संचालन के साथ वित्तीय प्रबंधन के लिए मार्ग निर्देशन किया गया। किसान उत्पादक संगठनों के लिए गुरुकुल नारसन स्थित जीवामृत एफपीसी में एक्सपोजर विजिट कराया गया।

मंगलवार को कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के 10 हजार किसान उत्पादक संगठनों के गठन और संवर्द्धन की केंद्रीय क्षेत्र की योजना के तहत बैठक का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, हरिद्वार विशिष्ठ अतिथि अखिलेश डबराल (डीडीएम नाबार्ड), पैनल विशेषज्ञ उमेश सक्सेना (वैज्ञानिक) केवीके धनौरी, अजय मलिक, खैरवा एफपीसी और संस्था के निदेशक और अन्य प्रतिनिधि उपस्तिथ रहे। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों और सहभागियों को स्मृति चिह्न और सहभागिता प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *