सहसपुर विधायक ने जनता दरबार में सुनीं समस्याएं
मंगलवार को विधायक की ओर से सुद्धोवाला स्थित कैंप कार्यालय में मंगलवार को जनता दरबार लगाया। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को फोन कर समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। लोगों ने विधायक को बताया कि अतिवृष्टि के कारण कई गांवों में पेयजल लाइनों की मरम्मत नहीं हुई है, जिससे पेयजल संकट गहरा गया है। बारिश शुरू होते ही ऊर्जा निगम बिजली आपूर्ति ठप कर देता है, जिससे कई बार पेयजल आपूर्ति भी बाधित हो जाती है। विधायक ने जल संस्थान के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों की मरम्मत के निर्देश दिए। साथ ही ऊर्जा निगम अधिकारियों को बिजली की आपूर्ति सुचारु रखने को कहा। कुछ ग्रामीणों ने बारिश से क्षतिग्रस्त हुए संपर्क मार्गों के सुधारीकरण, बरसाती नालों के पर बाढ़ सुरक्षा कार्य कराए जाने की मांग रखी। सेलाकुई नगर पंचायत क्षेत्र के नागरिकों ने नगर में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने, निकाय कार्यालय में पर्याप्त कर्मचारियों की तैनाती करने की मांग की। विधायक ने कहा कि इस संबंध में शहरी विकास मंत्री वार्ता की गई है। जल्द ही नगर क्षेत्र की समस्याओं का समाधान होगा। उन्होंने कहा कि सरकार नगर और गांव का एक समान विकास कर रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी नगरीय सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। इस दौरान सुखदेव फर्सवाण, कविता छेत्री, पिंकी देवी, रीता केसी, सुनीता तिवारी, ममता ठाकुर, मीता सिंह, नवीन रावत, विनोद कश्यप, भगत सिंह राठौर आदि मौजूद रहे।