सीपीयू कार्यालय में घुसा हाथी, हड़कंप
राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की सीमा के पास बने सीपीयू कार्यालय में मंगलवार को एक जंगली हाथी घुस गया। हाथी को देखकर कार्यालय में काम कर रहे सीपीयू पुलिस के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
इससे पहले कि हाथी सीपीयू कार्यालय में तोड़फोड़ करता सीपीयू कर्मचारियों ने शोर शराबा करते हुए हाथी को राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की सीमा की ओर खदेड़ लिया। सोमवार रात भी एक जंगली हाथी राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की सीमा से निकलकर हरिद्वार वन प्रभाग के हरिद्वार रेंज कार्यालय के पास आ पहुंचा था। वन विभाग के कर्मचारियों ने शोर शराबा कर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ दिया था।
भेल क्षेत्र में अक्सर शाम के समय हाथियों के आवागमन को लेकर लोगों में दहशत बनी हुई है।
हरिद्वार वन प्रभाग की हरिद्वार रेंज के वन क्षेत्राधिकारी दिनेश नौडियाल ने बताया कि राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की सीमा से निकलकर अक्सर हाथी भेल क्षेत्र में आ जाते हैं। हाथियों के आवागमन को लेकर लोगों को सतर्कता बरतने के लिए कहा जा रहा है। वन विभाग और राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की टीमें लगातार गश्त करते हुए हाथियों को खदेड़ रही है। भेल क्षेत्र और आबादी क्षेत्र में हाथियों के आवागमन को लेकर वन विभाग की टीमों की गश्त तेज कर दी गई है।