सतत विकास और स्वच्छत कार्यशाला आयोजित
राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की ओर से सतत विकास व स्वच्छता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य बीएल जुवांठा महाविद्यालय डॉ एके तिवारी ने किया। डॉ तिवारी ने कार्यशाला में छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को स्वच्छता और विकास से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने स्वच्छता, प्रदूषण, पर्यावरण को हरा भरा बनाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने सहित वर्तमान परिदृश्य में भूमि की स्थिति, वन क्षेत्र की दृष्टि से उत्तराखंड की देश में स्थिति आदि पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय में दस समितियों का गठन किया, जो महाविद्यालय स्तर पर कार्यों को आगे बढ़ाएंगे। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अंजू भट्ट ने स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यशाला में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ जगदीश चंद्र रस्तोगी, डॉ बीएल थपलियाल, डॉ विनय शर्मा, डॉ दया प्रसाद गैरोला, डॉ दिनेश शाह, डॉ संगीता रावत, डॉ अविनाश मिश्रा, डॉ प्रमोद नेगी, डॉ अर्चना कुकरेती आदि थे।