Sat. Nov 16th, 2024

हल्द्वानी, नैनीताल, मेरठ, बिजनौर, एनसीआर ने मुकाबले जीते

नैनीताल हॉकी एकेडमी की ओर से आयोजित अखिल भारतीय महिला हॉकी कप 2022 के दूसरे दिन सात लीग मुकाबले खेले गए। खिलाड़ियों ने मैदान पर अपना दम दिखाया। जिसमें हल्द्वानी, नैनीताल, मेरठ, बिजनौर और एनसीआर की टीमों ने जीत दर्ज की।

बुधवार को डीएसए मैदान पर मेरठ एवं आल सेंट्स स्कूल ब्लू के मध्य मैच हुआ। ये मुकाबला 6–3 से मेरठ ने जीता। हल्द्वानी और पटना के मध्य मुकाबले में 3–2 से हल्द्वानी की टीम विजयी रही। बिजनौर एवं ऑल सेंट्स व्हाइट के मध्य मुकाबले 4–0 से बिजनौर ने जीत दर्ज की। वहीं अल्मोड़ा एवं एचएफबी एनसीआर के मध्य मुकाबले 1–8 से एनसीआर की टीम ने जीत दर्ज की। यमुनानगर एवं हरिद्वार के मध्य खेला गया मैच 1–1 से बराबर पर रहा। नैनीताल एवं देहरादून के मध्य मुकाबले में 3–2 से नैनीताल ने जीता, मेरठ एवं कोलकाता के मध्य खेले गए मैच में 2–0 से मेरठ की टीम विजयी रही। अब प्रतियोगिता के आगामी चार क्वार्टर फाइनल मुकाबले गुरुवार को हल्द्वानी एवं भिलाई, नैनीताल एवं बिजनौर, एचएफबी एनसीआर एवं मेरठ और यमुनानगर एवं धनबाद की टीमों के बीच खेले जाएंगे। इससे पहले मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे अंतरराष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। मैच में निर्णायक सौरभ पटवाल, विकास पंत, अमित कुमार रहे। तकनीकी विभाग में गिरीश भट्ट, गंगा सागर, अनिल रावत मौजूद रहे। उद्घोषक हेमंत बिष्ट एवं हरीश सिंह राणा रहे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में पूर्व ओलंपियन राजेंद्र रावत, मुकेश जोशी मंटू, कैलाश बोरा आशू, मनोज साह, नरेन्द्र बिष्ट, डा मनोज बिष्ट गुड्डू , अतुल साह, अनिल मेहता एवं भारती साह आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *