Fri. Nov 15th, 2024

इंग्लैंड का अजब संयोग, ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी20 में भी आठ रन से हराया, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। कैनबरा के मानुका ओवल में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को आठ रन से हरा दिया। इसे संयोग ही कहिए कि इंग्लिश टीम ने पर्थ में खेले गए पहले टी20 में भी आठ रन से ही जीत हासिल की थी। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। इंग्लैंड ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 178 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 170 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ इंग्लैंड की टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह दोनों टीमों के लिए आखिरी टी20 सीरीज है। ऐसे में इंग्लैंड ने वर्ल्ड चैंपियंस को उन्हीं की जमीन पर हराकर दूसरी टीमों को चेतावनी भी दे दी है

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत खराब रही। कप्तान जोस बटलर और एलेक्स हेल्स पहले विकेट के लिए 21 रन ही जोड़ सके। बटलर को कमिंस ने जैम्पा के हाथों कैच कराया। वह 17 रन बना सके। वहीं, हेल्स चार रन बनाकर आउट हुए। बेन स्टोक्स (7 रन), हैरी ब्रूक (1 रन) भी कुछ खास नहीं कर सके। इसके बाद डेविड मलान ने मोईन अली के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी निभाई। मलान ने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 14वां अर्धशतक पूरा किया। वहीं, मोईन अर्धशतक से चूक गए। वह 27 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में मोईन ने चार चौके और दो छक्के लगाए

सैम करन आठ रन बनाकर आउट हुए। वहीं, मलान ने 49 गेंदों में 82 रन की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने सात चौके और चार छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 167.35 का रहा। मलान को स्टोइनिस ने पवेलियन भेजा। क्रिस जॉर्डन सात रन बनाकर और डेविड विली भी नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, एडम जैम्पा को दो विकेट मिले। कमिंस और स्टार्क ने एक-एक विकेट लिया

179 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत भी बेहद खराब रही। 22 रन तक टीम ने दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए थे। डेविड वॉर्नर चार रन और फिंच 13 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल ने तीसरे विकेट के लिए 29 रन की साझेदारी निभाई। खराब फॉर्म में चल रहे मैक्सवेल आठ रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने मिचेल मार्श के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी निभाई। स्टोइनिस 13 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया।

मार्श 29 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 45 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद टिम डेविड ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 23 गेंदों पर 40 रन बनाए। हालांकि, यह टीम को जिताने के लिए काफी नहीं था। अपनी पारी में डेविड ने पांच चौके और एक छक्का लगाया। मैथ्यू वेड 10 रन और पैट कमिंस 18 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की ओर से सैम करन ने तीन विकेट लिए। वहीं, बेन स्टोक्स, डेविड विली और रीस टॉपली को एक-एक विकेट मिला। सीरीज का आखिरी मैच 14 अक्तूबर को कैनबरा में खेला जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *