अतिरिक्त पोषण न बांटने पर प्रधानाध्यापक संस्पेंड
एक साल से स्कूल में बच्चों को अतिरिक्त पोषण न बांटने पर जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक एसपी सेमवाल ने प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक घनश्याम सिंह को निलंबित कर दिया है। मामला लालढांग के राजकीय प्राथमिक विद्यालय टाटवाला का है। उधर अधिकारियों को जानकारी न देने पर प्रभारी सीआरसी मुकेश कुमार को सीआरसी के पद से हटा दिया है।
एसपी सेमवाल के मुताबिक प्रधानाध्यापक पर आरोप है कि प्रत्येक बुधवार को दिया जाने वाले अतिरिक्त पोषण पिछले एक साल से वितरण नहीं किया है। आरोप है कि बुधवार को जब ज्वाइंट डायरेक्टर एमडीएम प्रमेंद्र बिष्ट निरीक्षण करने पहुंचे तो प्रधानाध्यापक ने उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया। प्रमेंद्र बिष्ट को अतिरिक्त पोषण न बांटने की शिकायत मिली थी, जो जांच में सही पाई गई। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा एसपी सेमवाल ने बताया कि अध्यापक को आरोप पत्र जारी करते हुए निलंबित कर दिया है। प्रधानाध्यापक को उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय बहादराबाद से अटैच कर दिया है। इनकी अनुपस्थिति में कार्यभार सहायक अध्यापक को सौंप दिया है।