Wed. Apr 30th, 2025

पलक और हर्षिता करेंगी राष्ट्रीय कराटे में प्रतिभाग

बनबसा (चंपावत)। बनबसा निवासी पलक कापड़ी और हर्षिता बोरा मध्यप्रदेश के ग्वालियर में होने वाली केंद्रीय विद्यालयों की 51वीं राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी। वह बनबसा स्थित वीआर मार्शल आर्ट्स एकेडमी के प्रशिक्षक कृष्णकांत कौशल एवं पूजा महर से कराटे का प्रशिक्षण ले रही हैं। पलक कापड़ी एनएचपीसी स्थित केवि क्रमांक दो में सातवीं और हर्षिता बोरा दसवीं की छात्रा हैं।

दोनों खिलाड़ियों ने पूर्व में केंद्रीय विद्यालय संगठन की रुड़की में हुई 51वीं संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता की ताइक्वांडो और जूडो स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया था। अब वह 15 से 19 अक्तूबर तक ग्वालियर के शक्तिनगर में होने वाली केवि संगठन की 51वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी।

मिनी स्टेडियम के कराटे कोच विजय रावत ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ सांसद विवेक शेजवलकर करेंगे। राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर पलक और हर्षिता का वीआर मार्शल आर्ट्स एकेडमी के सदस्यों ने माला पहनाकर स्वागत किया।
इसके अलावा केवि क्रमांक दो की प्राचार्य रंजन बरफाल, एनएचपीसी के महाप्रबंधक राजीव सचदेवा, मदन लाल, गोपाल सिंह बिष्ट, खेल प्रशिक्षक ललित नेगी, सभासद मोनू ठाकुर, व्यापार मंडल महामंत्री अभिषेक गोयल, व्यवसायी शिवनारायण शाहू आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *