प्रतियोगिता में छात्रों ने बिखेरे लोक संस्कृति के रंग
पिथौरागढ़। केएनयू जीआईसी में विण ब्लॉक एवं नगरीय क्षेत्र की विद्यालयी सांस्कृतिक और साहित्यिक प्रतियोगिता हुई जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने छोलिया नृत्य समेत लोक संस्कृति के रंग बिखेरे। प्रतियोगिता सब जूनियर और प्राथमिक वर्ग में की गई।
प्रतियोगिता का शुभारंभ जीआईसी के प्रधानाचार्य गोविंद सिंह पोखरिया ने किया। प्राथमिक वर्ग की सांस्कृतिक प्रतियोगिता में राआप्रावि टकाना प्रथम, राप्रावि बस्ते द्वितीय, राप्रावि विण तृतीय, मानचित्र में सूरज प्रथम, अमृता द्वितीय, विकास तृतीय, अंताक्षरी में राप्रावि पंडा प्रथम, राआप्रावि टकाना द्वितीय, राप्रावि बस्ते तृतीय, सुलेख हिंदी में तनुजा प्रथम, आदित्य द्वितीय, साक्षी तृतीय रहीं।
सब जूनियर वर्ग की सांस्कृतिक प्रतियोगिता में जूहा मंडप प्रथम, जूहा मोस्टामानू द्वितीय, जूहा नैनीसैनी तृतीय, अंताक्षरी में जूहा मंडल प्रथम, जूहा पौंण द्वितीय, जूहा विषाड़ तृतीय, समूह खान में जूहा मंडप प्रथम, जूहा भुरमुनी द्वितीय, जूहा मोस्टामानू तृतीय, एकांकी में जूहा मोस्टामानू प्रथम, जूहा पाभैं द्वितीय रहे।
मानचित्र में गौरव प्रथम, करन द्वितीय, साक्षी तृतीय, सुलेख हिंदी में रेहाना प्रथम, मुस्कान द्वितीय, पारुल तृतीय, सुलेख अंग्रेजी में हेमंत भट्ट प्रथम, साक्षी द्वितीय, रुखसार तृतीय रहीं। ब्लॉक खेल समन्वयक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने सभी का आभार जताया।