बड़कोट में फिर शुरू होगा रवांई शरदोत्सव
कोरोना महामारी के कारण बड़कोट में बीते तीन सालों से बंद रहा रवांई शरदोत्सव एवं विकास मेला इस बार फिर से शुरू हो जाएगा। मेले की तैयारियों को लेकर नगर पालिका सभागार में पालिका अध्यक्षा अनुपमा रावत की अध्यक्षता में सभी सरकारी विभागों के अधिकारी की एक बैठक की गई तथा मेले को पूर्व की भांति पुनः भव्य रुप से किये जाने का निर्णय लिया गया।
रवांई घाटी क्षेत्र के बड़कोट में नगर पालिका परिषद द्वारा क्षेत्र की संस्कृति के प्रचार प्रसार, संरक्षण एवं क्षेत्र के युवा प्रतिभाओं को उभारने के लिए प्रत्येक साल रवांई शरदोत्सव मेले का आयोजन किया जाता रहा है, लेकिन कोरोना महामारी के कारण बीते 3 सालों से रवांई शरदोत्सव एवं विकास मेला बंद रहा, और अब कोरोना का खतरा कम होने के बाद नगर पालिका द्वारा फिर से बड़कोट में रवांई शरदोत्सव एवं विकास मेला शुरू करने का निर्णय लिया गया है। रवांई शरदोत्सव एवं विकास मेला 2022 के तैयारियों को लेकर हुई बैठक में पालिका अध्यक्षा अनुपमा रावत ने कहा कि विगत कुछ वर्षों से कोविड 19 के प्रसार के कारण मेले का आयोजन नहीं हो पाया। इस बार पालिका की बोर्ड बैठक में निर्णय लिया गया कि मेले को पुनः पूर्व से भव्य रुप दिये जाने का प्रयास रहेगा। जिसमे सभी राजकीय विभागों की सहभागिता के साथ-साथ सरकार की विभागीय योजनाओं की जानकारी स्टॉलो, प्रदर्शानी के माध्यम से आम लोगो तक पहुंचे। बैठक में विभागों के अधिकारियों द्वारा सुझाव भी दिए गए।