Fri. Nov 15th, 2024

महिला एशिया कप : महिला एशिया कप के फाइनल में भारत और श्रीलंका पांचवीं बार आमने-सामने, जानें किसका पलड़ा भारी

महिला एशिया कप टी20 के फाइनल में भारत और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला शनिवार को दोपहर एक बजे से बांग्लादेश के सिलहट स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले सेमीफाइनल में भारत ने थाईलैंड को 74 रन से हराया। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में एक रन से हराया। इस तरह भारत और पाकिस्तान के बीच खिताबी मुकाबले का सपना अधूरा रह गया। अब भारत और पाकिस्तान की टीम महिला एशिया कप के फाइनल में पांचवीं बार आमने-सामने होगी।

महिला एशिया कप का आठवां संस्करण
यह महिला एशिया कप का आठवां संस्करण है और टीम इंडिया सभी आठों संस्करण के फाइनल में पहुंची है। 2004 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट को 2008 तक वनडे फॉर्मेट में खेला गया। वहीं, 2012 से अब तक इसे टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है। 2004 में महिला एशिया कप का पहला संस्करण श्रीलंका में खेला गया था। तब भारत ने टॉप पर रहकर टूर्नामेंट 5-0 से जीता था। फिर 2005 महिला एशिया कप से यह नॉकआउट राउंड के हिसाब से खेला जाने लगा। तब यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला गया था

वनडे फॉर्मेट के हर फाइनल में भारत-श्रीलंका आमने-सामने
2005 के फाइनल में भारत-श्रीलंका की टीमें एकबार फिर आमने-सामने आईं। इसे भी टीम इंडिया ने 97 रन से मैच जीत लिया। 2006 में भारत मेजबान देश था। एक बार फिर भारत और श्रीलंका की टीमों की भिड़ंत हुई और इस बार भी नतीजा बिलकुल वैसा ही रहा जैसा कि पिछले दो संस्करणों में था। भारत ने श्रीलंका को फाइनल में आठ विकेट से हरा दिया। 2008 में यह टूर्नामेंट श्रीलंका में खेला गया और भारत-श्रीलंका की टीमें फाइनल में पहुंची। यानी शुरुआती चार संस्करणों में वनडे फॉर्मेट में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में भारत और श्रीलंका की टीमें ही आमने-सामने थीं।

महिला एशिया कप 

साल फॉर्मेट मेजबान फाइनल
विजेता रनर अप
2004 वनडे श्रीलंका भारत श्रीलंका
2005–06 वनडे पाकिस्तान भारत श्रीलंका
2006 वनडे भारत भारत श्रीलंका
2008 वनडे श्रीलंका भारत श्रीलंका
2012 टी20 चीन भारत पाकिस्तान
2016 टी20 थाईलैंड भारत पाकिस्तान
2018 टी20 मलेशिया बांग्लादेश भारत
2022 टी20 बांग्लादेश जारी जारी

दो बार भारत-पाकिस्तान की टीम आमने-सामने आई
2008 के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 177 रन से हरा दिया। 2012 से यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाने लगा। चीन पहली बार इस टूर्नामेंट का मेजबान बना। फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थीं। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को खिताबी मुकाबले में 18 रन से हरा दिया। 2016 में थाईलैंड में खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को शिकस्त दी। फाइनल मैच भारत ने 17 रन से जीता। 2018 में मलेशिया इस टूर्नामेंट का मेजबान बना।
टी20 फॉर्मेट में पहली बार दोनों टीमें फाइनल में आमने-सामने
फाइनल में भारत के सामने बांग्लादेश की टीम थी। इस बार नतीजा भारत के पक्ष में नहीं गया। बांग्लादेश ने रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर जीत हासिल की थी। बांग्लादेश ने भारत को तीन विकेट से हराया था। भारत के इतर बांग्लादेश यह टूर्नामेंट जीतने वाली पहली टीम बनी थी। अब भारत के सामने एक बार फिर श्रीलंका है और उम्मीद की जा रही है मुकबला दिलचस्प होगा। महिला एशिया कप के टी20 फॉर्मेट के फाइनल में पहली बार यह दोनों टीमें आमने-सामने हैं।

भारत का श्रीलंका पर पलड़ा भारी
भारत और श्रीलंका के टी20 फॉर्मेट में रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमें 22 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इसमें से भारत ने 17 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं, श्रीलंका ने चार मैच जीते हैं। एक मुकाबला बेनतीजा रहा। महिला एशिया कप में दोनों टीमें तीन बार आमने-सामने आई हैं। तीन मैच भारत ने ही जीते हैं। ऐसे में ऑन पेपर भारत का ही पलड़ा भारी है। भारत और श्रीलंका दो ही ऐसी टीमें हैं जो 2004 से लेकर अब तक महिला एशिया कप खेल रही हैं।

बड़ी टीमों का महिला एशिया कप प्रदर्शन

रैंक टीम कितनी बार
हिस्सा लिया
टाइटल रनर अप
1 भारत 8* 6 1
2 बांग्लादेश 5 1 0
3 श्रीलंका 8* 0 4
4 पाकिस्तान 7* 0 2

भारत ने 2004 में किया था डेब्यू
2004 में इन्हीं दोनों टीमों (भारत-श्रीलंका) ने हिस्सा लिया था और पांच मैचों की सीरीज खेली गई थी, जिसमें भारत ने 5-0 से जीत हासिल की थी। पाकिस्तान की टीम 2005 में, बांग्लादेश की टीम 2008 में, चीन, हॉन्गकॉन्ग, नेपाल और थाईलैंड की टीम 2012 में इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनी। वहीं, मलेशिया ने 2018 में हिस्सा लिया और यूएई की टीम 2022 में पहली बार इस टूर्नामेंट से जुड़ी है।

किस टीम ने एशिया कप में कब किया डेब्यू

साल टीम
2004 भारत, श्रीलंका
2005 पाकिस्तान
2008 बांग्लादेश
2012 चीन, हॉन्गकॉन्ग, नेपाल, थाईलैंड
2018 मलेशिया
2022 यूएई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *