कॉर्बेट नेशनल पार्क का बिजरानी जोन पर्यटकों के लिए खुलेगा, नाइट विजिट की भी अनुमति
कॉर्बेट नेशनल पार्क का बिजरानी जोन शनिवार से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। इसमें पर्यटकों को डे और नाइट विजिट की सुविधा मिलेगी। कॉर्बेट पार्क प्रशासन की ओर से इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। बिजरानी के रेंजर बिंदरपाल सिंह ने बताया कि मानसून के चलते हर साल 15 जून को कॉर्बेट पार्क पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाता है, लेकिन ढेला और झिरना डे विजिट के लिए खुले रहते हैं
हालांकि अब शनिवार से इन दोनों जोन में भी पर्यटकों के लिए रात्रि विश्राम शुरू कर दिया जाएगा। जबकि पर्यटकों के लिए बंद चल रहा बिजरानी जोन भी शनिवार की सुबह 6 बजे से खोल दिया जाएगा। पार्क निदेशक डॉ.धीरज पांडे ने बताया कि बिजरानी जोन में सुबह और शाम 30-30 जिप्सियां जंगल सफारी के लिए जा सकेंगी। वहीं ढिकाला जोन में 15 नवंबर से कैंटर सफारी व रात्रि विश्राम की व्यवस्था शुरू हो जाएगी।