सीडीके मार्ग बनने से चंपावत से खेतीखान की कम होगी दूरी
चंपावत। चंपावत से खेतीखान तक मंजूर सड़क से न केवल तीन गांवों के लोग जुड़ेंगे बल्कि यह सड़क दोनों इलाकों की दूरी को भी 45 प्रतिशत तक कम करेगी। इस सड़क का अगले माह से सर्वेक्षण शुरू हो जाएगा। डेढ़ साल में सड़क का काम पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है।
खेतीखान कस्बे का संबंध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी काली कुमाऊं के शेर पंडित हर्षदेव ओली से है। चंपावत-ढकना-मौरलेख- मल्ला धामीसौन-खेतीखान (सीडीके) सड़क के लिए राज्य योजना से पिछले साल 1.59 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए थे। 17 किमी लंबी सड़क के लिए सर्वेक्षण कार्य नवंबर से शुरू हो जाएगा। चंपावत से खेतीखान पहुंचने के लिए इस वक्त दो सड़कें हैं। ललुवापानी होते हुए 31 किमी तो लोहाघाट होते हुए 29 किमी की दूरी है लेकिन इस नई सड़क के बनने से यह दूरी सिर्फ 17 किमी रह जाएगी।
यह सड़क चंपावत से खेतीखान की दूरी को घटाने के साथ ही ऐतिहासिक एकहथिया नौला, चंडालकोट के किले तक सैलानियों की पहुंच को भी आसान करेगी। इसके अलावा तीन (बेलटाक, धामीसौन, खलकंडिया) गांव भी सड़क से जुड़ेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि इससे खेतीखान क्षेत्र के लोगों की जिला मुख्यालय तक पहुंच भी आसान हो जाएगी।
सड़क का सर्वेक्षण कार्य कराने के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। निविदा होने के बाद दो महीने के भीतर सर्वेक्षण पूरा कर लिया जाएगा। सर्वे के आधार पर सड़क निर्माण का काम कराया जाएगा।
– विभोर गुप्ता, ईई, लोनिवि, चंपावत।