Sat. Nov 16th, 2024

ऋषिकेश को डेंगू मुक्त बनाने में जनसहभागिता जरूरी: मेयर

डेंगू से बचाव के लिए नगर निगम प्रशासन मुस्तैद हो गया है। शुक्रवार को नगर निगम प्रशासन ने विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया। नगर निगम कर्मियों ने लोगों को डेंगू से बचाव को जागरूक किया।

शुक्रवार को नगर निगम प्रशासन ने सोमेश्वरनगर, अपर गंगानगर, हनुमंतपुरम, गंगानगर, गंगापुरम, शांति नगर आदि क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया। जिसके तहत साफ सफाई के साथ ही फोगिंग एवं एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया। मेयर अनिता ममगाईं ने कहा कि शहर में डेंगू सहित मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए विभिन्न क्षेत्रों में चरणबद्ध तरीके से अभियान जारी है। डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियों से निपटने के लिए नगर निगम का पूरा फोकस शहर की सफाई व्यवस्था पर है। विभिन्न क्षेत्रों में लगातार कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है। उन्होंने लोगों से भी घरों के आसपास पानी एकत्र न होने देने की अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान के जरिए ही डेंगू मुक्त शहर को बनाया जा सकता है, जिसमें जनसभागिता बेहद जरूरी है। मौके पर पार्षद अनीता रैना, राधा रमोला, उमा राणा, बृजपाल राणा, प्यारे लाल जुगलान, रमेश अरोड़ा, पूरन पंवार, कुंवर सिंह रावत, प्रतीक पुंडीर, मदन शर्मा, चेत सिंह नेगी, सोहन लाल चमोली, शैलेश भंडारी, दिनेश रावत, मान सिंह बर्मा, सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा, सुभाष सेमवाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *