एक सफल शिक्षक वही होता है जो अपने शिक्षण में लगातार सुधार लाए: जग्गा
दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर के प्रधानाचार्य डॉ. अनुपम जग्ग ने कहा कि भौतिक विज्ञान-शिक्षण के लिए पाठयोजना बनाते समय आकर्षक सहायक सामग्री का चयन करना चाहिए। कहा कि एक सफल शिक्षक वही होता है जो अपने शिक्षण में लगातार सुधार लाए और प्रायोगिक तौर पर विद्यार्थियों को अपने विषय में सक्षम एवं सुदृढ़ बनाने का प्रयत्न करें। यह बात उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कही।
शुक्रवार को सीबीएसई (सीईओ) देहरादून की ओर से भौतिक विज्ञान की कक्षा ग्यारह एवं बारह के शिक्षकों के लिए दो दिवसीय ‘कैपिसिटी बिल्डिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्य वक्ता एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अनुपम जग्गा द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। प्रथम सत्र में डॉ. जग्गा ने ‘भौतिक विज्ञान शिक्षण की चुनौतियां विषय पर अपने विचार रखें उन्होंने अध्यापकों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षक को बहुआयामी शिक्षण गतिविधियों को अपनाते हुए प्रत्येक स्तर के विद्यार्थी तक अपनी पहुंच बना कर जुड़ाव बनाते हुए अपने विषय को सरल एवं सुलभ बनाना चाहिए। यदि शिक्षण उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए पढ़ाया जाए तो उसका प्रभाव छात्र के मन-मस्तिष्क पर दीर्घ काल तक रहता है। भौतिक विज्ञान पढ़ाने का उद्देश्य छात्र की सृजनात्मक क्षमता का विकास करना ही है। कार्यक्रम में उत्तराखण्ड एवं उत्तर-प्रदेश के विद्यालयों से आए 50 से अधिक शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं।