Sat. Nov 16th, 2024

सपनों की ओर एक क़दम- बालिका शिक्षा को बढ़ावा दे रहीं अदाणी फाउंडेशन

सिरोही ,अदाणी फाउंडेशन (अदाणी ट्रांसमिशन)के अन्तर्गत जिला सिरोही के 10 गाँव में चल रहे प्रोजेक्ट “मेरी संगीनी, मेरी मार्गदर्शिका” के अन्तर्गत CSR हेड श्री गोपाल सिंह देवड़ा के तत्वावधान में ‘अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस’ सम्बन्धित दिनांक 7 अक्टूबर से चल रहे बालिका शिक्षा- एक कदम अपने सपनों की ओर अभियान के तहत बालिका शिक्षा को महत्व देते हुए, CSR प्रोजेक्ट ऑफिसर पद पर कार्यरत चंचल चौधरी, अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड के सीनियर इंजीनियर राकेश कुमार जी एंव गाँव स्तर पर कार्य कर रही संगीनीया मिलकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, शिक्षको के सहयोग से गाँव की आंगनवाड़ी, स्कूल और गाँव स्तर पर अनेक गतिविधियाँ आयोजित कर रहे है जैसे पोस्टर मेकिंग, बालिका शिक्षा अधिकार पर रैली, करियर काउंसिलिंग, लड़का-लड़की समानता के अधिकार पर चर्चा तथा अबतक 500 से अधिक लड़कियों एंव महिलाओं को मासिक स्वच्छता प्रबंधन (Happy Periods) पर जानकारी व चर्चा के माध्यम से जागरूक किया गया है और यह अभियान अभी भी धरातल पर प्रगतिशील है। इस अभियान का उदेश्य यही है कि गाँव की कोई भी महिला व लड़की शिक्षा से वंचित ना रहें, अपने जीवन में आगें बढ़े, अपने सपनों को पूरा कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *