मार्शल आर्ट प्रतियोगिता के सीनियर में चम्पावत बना विजेता
राज्य स्तरीय मार्शल आर्ट प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में मेजबान चम्पावत विजेता बना। जबकि जूनियर में पौड़ी और सब जूनियर में बागेश्वर विजेता बना। विजेताओं को पुरस्कार दिए गए।
चम्पावत जीजीआईसी सभागार में राज्य स्तरीय मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का समापन किया गया। प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में मेजबान चम्पावत को 52 अंक मिले। बागेश्वर को 39 और पौड़ी को 28 अंक मिले। जूनियर वर्ग में पौड़ी ने 40, बागेश्वर ने 37 और चम्पावत ने 35 अंक हासिल किए। सब जूनियर वर्ग में बागेश्वर 35, चम्पावत 34 और पौड़ी को 28 अंक मिले। निर्णायक सुनील मिश्रा, दीपांशु जोशी, वर्षा तिवारी, सूरज पवार, सूरज देऊ, सुनील बिष्ट, ममता उपाध्याय, सतीश कंडारी रहे।
विजेताओं में से प्रदेश की टीम का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। विजेताओं को मुख्य अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश तिवारी, व्यापार संघ अध्यक्ष विजय चौधरी और उप जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट ने पुरस्कार दिए। नवीन चंद्र पंत के संचालन में हुए कार्यक्रम में जिला व्यायाम समंवयक प्रदीप बोरा, अमित वर्मा, मुकेश टम्टा, अनिल कुमार, बीएन उपाध्याय, चन्द्र प्रकाश टम्टा, सुरेश राम, प्रकाश गहतोड़ी, जगमोहन कुमार, नीतू उप्रेती, कविता नेगी, नीरज वर्मा, जीवन राय, हरिशंकर गहतोड़ी ने सहयोग दिया।