मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर मैदान में, उत्तराखंड से 225 डेलीगेट करेंगे मतदान
देहरादून : कांग्रेस के अध्यक्ष पद का आज चुनाव है। अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर मैदान में हैं। देशभर में 9 हजार से अधिक प्रतिनिधि नए अध्यक्ष को चुनने के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक होगा मतदान
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 225 प्रतिनिधि (डेलीगेट) सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। राजपुर रोड स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। मतों की गिनती बुधवार को होगी। मतों की गिनती के बाद लगभग 24 साल बाद कांग्रेस का अध्यक्ष गैर गांधी परिवार से होगा।
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मतदान करेंगे प्रतिनिधि
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सभी पीसीसी सदस्यों से अपेक्षा की है कि वह प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में समय पर पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग करें। कहा कि जो प्रतिनिधि यहां मौजूद नहीं हैं, वे पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य में चुनाव के सफल संचालन के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस चुनाव प्राधिकरण की ओर से सांसद जीसी चंद्रशेखर को चुनाव अधिकारी, जयशंकर पाठक व मनोज भारद्वाज को एपीआरओ नियुक्त किया है।
करन माहरा ने कहा कि यह चुनाव आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव एवं भविष्य के सभी चुनावों में कांग्रेस की दशा और दिशा को तय करने की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है, इसलिए उत्तराखंड कांग्रेस के सभी पीसीसी सदस्य इस चुनाव को गंभीरता से लेते हुए मतदान के लिए उपस्थित रहेंगे।
मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर मैदान में
कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए दिल्ली समेत देशभर में 65 से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए गए हैं। भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी कर्नाटक के बेल्लारी स्थित संगनाकल्लु में यात्रा कैंप में बनाए गए मतदान केंद्र पर मतदान करेंगे।