Sat. Nov 16th, 2024

व्यक्तिगत छात्र प्रोजेक्ट में राउमावि कांडानौला के रवि रहे अव्वल

अल्मोड़ा। धौलादेवी ब्लॉक के अंतर्गत जीआईसी गुरुड़ाबांज में हुए ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव में बाल वैज्ञानिकों ने प्रतिभा दिखाई। विज्ञान ड्रामा में जीआईसी आरासल्पड़, द् यूनाथल, गुरुड़ाबाज क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे। व्यक्तिगत छात्र प्रोजेक्ट में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांडानौला के रवि कांडपाल, जीआईसी द्यूनाथल की सुमन बिष्ट, अटल उत्कृष्ट जीआईसी पालीगुणादित्य के रोहित पालीवाल क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे। टीम प्रोजेक्ट में जीआईसी आरासल्पड़, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनिआगर, जीआईसी गुरुड़ाबांज क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे। इससे पूर्व मुख्य अतिथि भनोली की तहसीलदार बरखा जलाल ने कहा कि छात्र पढ़ाई को बेहतर मनाने में सूचना प्रौद्योगिकी जैसे यूट्यूब, गूगल की सहायता भी ले सकते हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि छात्रों को पूरा ध्यान पढ़ाई पर देना चाहिए। ब्लॉक विज्ञान समन्वयक जीवन लाल साह ने बच्चों द्वारा बनाए गए विज्ञान मॉडलो की सराहना की। संचालन रेखा जोशी और मोनिका वर्मा ने संयुक्त रूप से किया।
ये रहे मौजूद
यहां शोभा मिराल, लोकेंद्र सिंह , नवीन कुमार, आशा कुमैया, पूरन पांडे, दीपा उप्रेती, मेघा मनराल, सत्यवती गंगवार, शुभलक्ष्मी पंत, संतोष कुमार, कमल कुमार जोशी, हीरा डोभाल, सुरेश आर्य, लक्ष्मण रावत, कमलेश तिलारा, दिनेश चंद्र, धमेंद्र राणा, मनोज पंत, गुलरेज खान, सत्यवती गंगवार, गुरदीप राणा, जीवन लाल, ललिता गैड़ा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *