16 साल के डोनारुम्मा गुकेश ने रचा इतिहास, वर्ल्ड चैंपियन कार्लसन को हराने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने
एमचेस रैपिड ऑनलाइन चेस टूर्नामेंट में भारत 16 साल के डोनारुम्मा गुकेश ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन को हराकर रिकॉर्ड बनाया। गुकेश विश्व चैंपियन के रूप में कार्लसन को हराने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। गुकेश ने नौवें दौर के मुकाबले में कार्लसन को हराया। इससे पहले रविवार को कार्लसन को इसी टूर्नामेंट में भारत के 19 साल के अर्जुन एरिगैसी ने भी हराया था।
इस जीत के साथ 16 साल के गुकेश 12 राउंड के बाद 21 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। पहले स्थान पर पोलैंड के यान क्रिस्तोफ डूडा हैं। उनके 25 अंक हैं। वहीं, अजरबैजान के शखरियार मेमेदियारोव 23 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। गुकेश ने 29 चालों में ही वर्ल्ड चैंपियन को शिकस्त दे दी।
एरिगैसी ने प्रीलिमिनरी के तीसरे दिन की शुरुआत मामेदयारोव के खिलाफ हार के साथ की और फिर हैनसेन और प्रतिभाशाली जर्मन विंसेंट कीमर को हराया। हालांकि, 12वें दौर में एरिगैसी को साथी भारतीय ग्रैंडमास्टर आदित्य मित्तल के हाथों मिली हार ने अच्छे दिन को बिगाड़ दिया।