कौन हैं बीसीसीआइ के नए बॉस रोजर बिन्नी, 1983 वर्ल्ड कप में किया था दमदार प्रदर्शन
नई दिल्ली, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 1983 वर्ल्ड कप जीताने वाले टीम के सदस्य रोजर बिन्नी (Roger Binny) का अध्यक्ष बनने का ऐलान कर दिया है। उन्हें 36वां अध्यक्ष बनाया गया। वो पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के स्थान पर बोर्ड का अध्यक्ष पद संभालेंगे। 14 जुलाई 1955 में जन्मे रोजर बिन्नी, भारत के पहले एंगलो-इंडियन क्रिकेटर हैं। उनका परिवार मूल रूप से स्टॅाकलैंड का रहने वाला था। बाद में वो भारत आकर बसे थे
27 टेस्ट मैच खेल चुके हैं रोजर बिन्नी
अंततराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने टेस्ट में डेब्यू 21 नवंबर 1979 में किया था। उन्होंने अपने करियर में 27 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1534 रन बनाए हैं, वहीं, 47 विकेट भी झटके हैं। वहीं, रोजर बिन्नी ने 72 वनडे मुकाबले भी खेले, जिसमें उन्होंने 2260 रन बनाए हैं।
बेटे के साथ पक्षपात करने का लगा था आरोप
रोजर बिन्नी को साल 2012 में बीसीसीआई का चयनकर्ता चुना गया। उस समय उनके बेटे भी टीम इंडिया में खेलने के लिए दावेदार हो चुके थे। ऐसी स्थिति में रोजर बिन्नी पर पक्षपात के कुछ आरोप लगे। लेकिन रोजर बिन्नी ने अपने निष्पक्ष होने की ऐसी मिसाल पेश की, जिसके जितनी भी सराहना की जाए, कम है