विजयवर्गीय ने थपथपाई धामी सरकार की पीठ, कहा निचले स्तर से मिला सरकार का शानदार फीड बैक
विजयवर्गीय ने थपथपाई धामी सरकार की पीठ, कहा- बूथ स्तर तक जनता के बीच मिला अच्छा फीडबैक उत्तराखंड प्रवास के अंतिम दिन पत्रकारों से वार्ता करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राज्य सरकार व संगठन आपसी तालमेल से प्रदेश के विकास के लिए बेहतर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज मोदी सरकार में केंद्र से आया एक रुपये भी सीधे लाभार्थी तक पहुंचता है
तीन दिवसीय प्रवास पर आए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने धामी सरकार की पीठ थपथपाई है। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर तक उन्हें अच्छा फीडबैक मिला है। सरकार ने विभिन्न घटनाओं पर तेजी से एक्शन लेकर जनता के बीच अपना भरोसा कायम किया है।