‘पलायन रोकने के लिए बागेश्वर से शुरू होगी गोट वैली योजना’
मेहलचौरी में चार दिवसीय कृषि विकास एवं सांस्कृतिक मेला बृहस्पतिवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुरू हो गया। इस दौरान काश्तकारों ने स्थानीय व्यंजनों और उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई। पशुपालन एवं गन्ना विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने मेले के लिए दो लाख की धनराशि देने की घोषणा करने के साथ ही खेल मैदान को भविष्य में मिनी स्टेडियम बनाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों से पलायन रोकने के प्रयासों के तहत प्रत्येक पर्वतीय जिले में गोट वैली योजना शुरू की जाएगी। इस योजना की शुरुआत आठ नवंबर को बागेश्वर से होगी।
मेले में शामिल हुए मुख्य अतिथि पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा व विशिष्ट अतिथि विधायक अनिल नौटियाल का मेला कमेटी ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान 19 कुमाऊं रेजीमेंट के सैनिकों ने बैंड की धुन से लोगों को मंत्रमुग्ध किया। पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि प्रत्येक पर्वतीय जिले में गोट वैली योजना लागू की जा रही है इसके तहत 11 हजार बकरियां दी जाएंगी और प्रत्येक पर्वतीय जिले में कलस्टर के माध्यम से दो हजार बकरियां पशुपालकों को दी जाएंगी। वह गोट वैली योजना को आठ नवंबर को बागेश्वर से लांच करेंगे। योजना में पहली बार बकरी के दूध का विपणन (मार्केटिंग) डेरी के माध्यम से किया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने शहीदों के परिजनों को शॉल भेंटकर सम्मानित किया।
मेले में लगे स्थानीय उत्पादों के स्टालों का निरीक्षण करते कैबिनेट मंत्री सहित अन्य अतिथियों ने मंडुवे की रोटी, मक्खन, हरी सब्जी, मट्ठे का लुत्फ उठाया। इस दौरान विधायक अनिल नौटियाल, राज्य आंदोलनकारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हरिकृष्ण भट्ट, बीडीओ विल्लेश्वर पंत, तनुज बंसल, छतर सिंह, ब्लॉक प्रमुख शशी सौरियाल, नगर पंचायत अध्यक्ष अध्यक्ष पुष्कर रावत, मेला कमेटी अध्यक्ष सुरेश बिष्ट, प्रेम संगेला, व्यापार संघ अध्यक्ष मोहन नेगी आदि मौजूद थे।
मनमोहक झांकियां निकालीं
मेले में गंगा पब्लिक स्कूल मेहलचौंरी, केबीएस सदन मेहलचौंरी जीआईसी गैरसैंण सहित 12 विद्यालयों और ममंद मेहलचौरी, माईथान, थाला, जिनगोड़, धारगट, विसराखेत आदि ने झांकियां प्रस्तुत की। इन्होंने पर्यावरण, भ्रूण हत्या, स्वच्छता अभियान, विज्ञान, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, स्थानीय सांस्कृतिक परंपराओं आदि विषयों पर मनमोहक झांकियां निकालीं