बाल भारती और डीएवी स्कूल की टीम फाइनल में पहुंची
शहीद मुकेश बिष्ट स्मृति अंतर विद्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता के पांचवें दिन सेमीफाइनल मैच खेले गए। कड़े संघर्ष के बाद बाल भारती और डीएवी स्कूल की टीमें फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही।
बृहस्पतिवार को मोटाढांक मिनी स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच बाल भारती स्कूूल और आरपी पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। बाल भारती के खिलाड़ी अमित नेगी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए तीन गोल किए। आरपी ने मैच में वापसी के प्रयास करते हुए एक गोल मारा लेकिन वे नाकामयाब रहे। इस तरह बाल भारती ने 4-1 से मैच जीतकर प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई।
दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला डीएवी पब्लिक स्कूल और जीआईसी कुंभीचौड़ के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच गोल करने को लेकर कांटे की टक्कर हुई। डीएवी के खिलाड़ी दीपांशु ने कुंभीचौड़ के डिफेंडरों को छकाते हुए निर्णायक गोल मार कर अपनी टीम को एक गोल की बढ़त दिला दी। इसके बाद कुंभीचौड़ के खिलाड़ियों ने गोल करने के कई प्रयास किए, लेेकिन डीएवी के डिफेंडरों ने उनको गोल करने की छूट नहीं दी। अंतिम समय तक गोल नहीं होने के कारण डीएवी ने 1-0 से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।
मैच में अखिलेश काला ने मुख्य निर्णायक की भूमिका निभाई। सुरदीप गुसाईं और मेहरबान सिंह ने मैच का आंखों देखा हाल सुनाया। इस दौरान डॉ. विनोद सिलोड़ी, सुरेश गुप्ता आदि मौजूद थे। आयोजक सिद्धार्थ उनियाल रावत ने बताया कि शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला जाएगा