Sun. Nov 17th, 2024

10 किमी से अधिक दूरी वाले परीक्षा केंद्रों को बदलने का भेजें प्रस्ताव

मुख्य विकास अधिकारी डा. ललित नारायण मिश्र ने परिषदीय परीक्षा की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि जिन परीक्षा केंद्रों की दूरी 10 किमी से अधिक है और वह मुख्य मार्ग पर नहीं हैं ऐसे विद्यालयों के छात्रों के हित में नए परीक्षा केंद्र बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजें। उन्होंने इस संबंध में मुख्य शिक्षाधिकारी को निर्देश दिए।

बृहस्पतिवार को सीडीओ की अध्यक्षता में परिषदीय परीक्षा केंद्र निर्धारण समिति की बैठक हुई जिसमें नए परीक्षा केंद्रों के लिए मिले प्रस्तावों, संवेदनशील और अधिक दूसरी वाले परीक्षा केंद्रों को लेकर विचार-विमर्श हुआ। उन्होंने सभी परीक्षा केंद्रों पर बिजली, पेयजल, शौचालय, फर्नीचर आदि की व्यवस्था समय से करने के निर्देश दिए। जिला शिक्षाधिकारी कुलदीप गैरोला ने बताया कि इस साल हाईस्कूल परीक्षा के लिए 102 और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 100 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस साल हाईस्कूल में 6088 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे जिसमें 3279 छात्र और 2809 छात्राएं शामिल हैं। इंटरमीडिएट में 6434 छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठेंगे जिसमें 3389 छात्र और 3045 छात्राएं शामिल हैं। 26 परीक्षा केंद्र संवेदनशील हैं, जबकि अतिसंवेदनशील केंद्र कोई नहीं है। जीआईसी गोपेश्वर, कर्णप्रयाग और थराली को संकल केंद्र बनाया गया है।

इस दौरान खंड शिक्षाधिकारी डा. भास्कर बेवनी, प्रधानाचार्य ललित मोहन बिष्ट, केएस बड़वाल, जेएस माहिरा, आशीष रावत, एचएल आगरी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गजेंद्र लाल टम्टा, परीक्षा प्रभारी संतन रावत आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *