देहरादून के इन वार्डों में पेयजल और ड्रेनेज कार्य पूरा होने के बाद बनेंगी सड़कें
देहरादून। नगर निगम के ग्यारह वार्डों में एडीबी द्वारा प्रस्तावित सीवर लाइन बिछाने, पेयजल नेटवर्क, ड्रेनेज का काम पूरा होने के बाद ही सड़कों का निर्माण होगा। राजस्व को नुकसान न हो इसके लिए यह निर्णय लिया गया है। शुक्रवार को मेयर सुनील उनियाल गामा ने कार्यस्थलों का निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
निगम के वार्डों में अक्सर विभिन्न विभागों के स्तर से विकास कार्य किए जाते हैं। सामंजस्य के अभाव में बार-बार सड़कों की खुदाई से राजस्व को करोड़ों रुपये का नुकसान हो जाता है। ऐसे में निगम के जिन वार्डों में एडीबी के स्तर से सीवर लाइन बिछाने, पेयजल नेटवर्क, ड्रैनेज का काम होना है वहां फिलहाल नगर निगम के स्तर से सड़कों के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है। इस निर्णय से नगर निगम को भी बचत होगी। मेयर सुनील उनियाल गामा ने शुक्रवार को रायपुर, नकरौंदा, नत्थनपुर, देहराखास, बंजारावाला आदि क्षेत्रों का दौरा कर एडीबी के प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने निर्माण एजेंसी उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवलपमेंट एजेंसी और निगम के अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने एशियन डेवलपमेंट बैंक के तहत यूयूएसडीए निर्माण एजेंसी द्वारा दौड़वाला, बंजारावाला, देहरा खास में गतिमान पाइप लाइन बिछाने के कार्य, सीवर बिछाने के कार्य और एसटीपी प्लांट भूमि दौड़वाला का निरीक्षण किया। इस दौरान विपिन तिवारी, प्रोजेक्ट मैनेजर यूयूएसडीए संजय तिवारी, एई अनुपम भटनागर, पवन कुमार टोलिया आदि मौजूद थे।