सेवानिवृत्त ईपीएफ कर्मचारी संगठन ने किया प्रदर्शन
चंपावत। सेवानिवृत्त ईपीएफ रोडवेज कर्मचारी संगठन ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर पेंशन वृद्धि और मेडिकल सुविधा की मांग उठाई।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ईपीएफ संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश, पिथौरागढ़ जिलाध्यक्ष मनोहर सिंह एवं चंपावत जिलाध्यक्ष एनडी जोशी के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि ईपीएफ पेंशनरों को वर्तमान में औसत पेंशन दी जाती है जो मात्र 1170 रुपये प्रतिमाह है।
यह राशि इतनी कम है कि इसमें पति-पत्नी का जीवन यापन तो दूर औषधि उपचार का खर्चा भी पूरा नहीं होता है। उन्होंने न्यूनतम पेंशन 7500 रुपये किए जाने, उच्च पेंशन दिए जाने, सभी ईपीएफ पेंशनरों एवं उनके परिजनों को मेडिकल की सुविधा देने की मांग उठाई। उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पेंशन वृद्धि एवं मेडिकल सुविधा का ऐतिहासिक निर्णय घोषित कर देश के 70 लाख से ज्यादा पेंशनरों को न्याय देने की गुहार लगाई। इस दौरान शंकर रावल, पीएन गहतोड़ी सहित तमाम कर्मचारी नेता शामिल रहे।