एक माह में खर्च करें शत प्रतिशत राशि

चंपावत। सीडीओ आरएस रावत ने जिला योजना की समीक्षा के बैठक में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने जिला योजना के तहत विकास कार्यों के लिए प्राप्त पूरी राशि नवंबर तक खर्च करने के निर्देश दिए। बताया गया कि जिला योजना में 42,82,00,000 रुपये के सापेक्ष कुल 28,54,00,000 खर्च किए गए हैं।
सीडीओ ने निर्माण कार्यों में तेजी लाने और गुणवत्ता पर निगरानी रखने के लिए स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए। 40 प्रतिशत से कम राशि का उपयोग करने वालों को काम में तेजी लाने के लिए कहा गया। डीएसटीओ दिव्यकीर्ति तिवारी ने बताया कि जिला योजना, राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित, वाह्य सहायतित राशि की चारों योजनाओं में से 92.80 प्रतिशत खर्च कर लिया गया है। बीसूका के तहत नौ मदों में डी श्रेणी आने पर नाराजगी जताकर सुधार करने की हिदायत दी गई। बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।