Sun. May 19th, 2024

खूब बिक रहे स्थानीय उत्पाद

रवांई घाटी के नौगांव में स्थित 3के आउटलेट पर पहाड़ के हर तरह के लोकल खाद्य पदार्थ एवं अन्य वस्तुएं किफायती दामों पर उपलब्ध हैं। रवांई घाटी के नौगांव नगर में खुला 3के आउटलेट ‘वोकल फॉर लोकल व खुशबू पहाड़ की, जो पहुंचे हर घर’ की थीम पर काम कर रहा है।

नौगांव में पर्वतीय कृषि उत्पादक स्वायत सहकारिता व कृषि विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रम परंपरागत कृषि विकास योजना के अंतर्गत 3के आउटलेट शुरू किया गया। इस आउटलेट का बीते सप्ताह विधिवत उद्घाटन बतौर मुख्यातिथि नौगांव विकासखंड के खंड विकास अधिकारी दिनेश चंद्र जोशी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष शशि मोहन राणा द्वारा किया गया था, जिसके बाद यहां लोकल उत्पादों की बिक्री भी विधिवत शुरू हुई। यहां चावल, अखरोट, मंडुवे व कुट्टू का आटा, घराट का पिसा मसाला व आटा, ग्रीन टी, फरण, जाखिया, राजमा, तोअर, गहत, झंगोरा, सत्तु, बुकणे, सिलबट्टे का पीसा नामक, दाल की बड़ी, लोकल घी, शहद सहित पहाड़ के सभी प्रकार के अनाज उपलब्ध हैं। वहीं समूह की महिलाओं द्वारा पिरूल ने निर्मित घर के अनेकों सजावटी सामान को भी यहां तैयार किया जा रहा है। सहकारिता की सचिव श्वेता बंधानी ने कहा कि हमारे इस प्रयास के साक्षी बनने में हमारा सहयोग करने वाली गांव की किसान महिलाओं की अहम भूमिका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed