चमोली की मानसी ने नेशनल एथलेटिक्स में जीता स्वर्ण
चमोली की बेटी मानसी नेगी ने नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। मानसी ने 20 किमी की वॉक रेस को एक घंटा 40 मिनट में पूरा किया। उनकी इस उपलब्धि पर जिले के खेल प्रेमियों ने खुशी जाहिर की है।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित बीआर यादव एथलेटिक्स स्टेडियम में 29 से 31 अक्तूबर तक द्वितीय अंडर 23 आयु वर्ग की नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं चल रही हैं। प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम से चमोली के मजोठी गांव निवासी मानसी नेगी भी प्रतिभाग कर रही हैं। रविवार को हुई प्रतियोगिता की 20 किमी वॉक रेस में मानसी ने स्वर्ण पदक जीता। मानसी ने एक घंटा 40 मिनट में इस रेस को पूरा किया। मानसी के पूर्व कोच गोपाल बिष्ट ने बताया कि मानसी इससे पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुकी हैं। पिछले साल राष्ट्रीय खेल में सिलवर, विवि स्तर की प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल, खेलो इंडिया और स्कूली खेलों में भी वह राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। इसके अलावा भी वह कई प्रतियोगिताओं में राज्य और राष्ट्रीय स्तर में मेडल जीत चुकी हैं। पिछले साल मानसी ने कोलंबिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग किया था। मानसी वर्तमान में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम रायपुर देहरादून में कोचिंग ले रही हैं। जहां उनके कोच अनूप बिष्ट हैं