धारचूला स्टेडियम में बनेगी कुमाऊं की पहली पर्वतारोहण दीवार

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले के धारचूला विकासखंड में कृत्रिम पर्वतारोहण दीवार का निर्माण किया जाएगा। इसके निर्माण में 1,31,50,000 रुपये खर्च होंगे। पर्वतारोहण दीवार के निर्माण से पर्वतारोहण के क्षेत्र में जाने वाले युवाओं को लाभ मिलेगा। दीवार निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति मिलने के साथ ही 40 फीसदी की राशि भी मिल चुकी है।
मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत धारचूला स्टेडियम में कृत्रिम पर्वतारोहण दीवार का निर्माण किया जाएगा। दीवार का निर्माण एक करोड़ इकत्तीस लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। पहली किस्त के रूप में कार्यदायी संस्था को 40 फीसदी के आधार पर 52,60,000 रुपये दिए जा चुके हैं। पर्वतारोहण दीवार का निर्माण उत्तराखंड पेयजल निर्माण निगम करेगा।
यह पहला मौका होगा जब क्षेत्र के युवा पर्वतारोहियों के लिए दीवार का निर्माण किया जा रहा है। युवा पर्वतारोही इस दीवार में पर्वतारोहण का प्रशिक्षण लेकर बड़ी-बड़ी पर्वतमालाओं को आसानी से पार कर सकेंगे। अभी तक पर्वतारोहण के लिए जिले के युवाओं को बारीकियां सीखने के लिए नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी जाना पड़ता है।
धारचूला स्टेडियम में कृत्रिम पर्वतारोहण दीवार का निर्माण 1,31,50,000 रुपये की लागत से किया जाना है। प्रथम चरण में 40 फीसदी राशि कार्यदायी संस्था को मिल चुकी है। दीवार का निर्माण पर्वतारोहण के दौरान आने वाली कठिनाइयों को देखते हुए किया जाएगा। इससे जिले के युवाओं को पर्वतारोहण की बारीकियां सीखने में मदद मिलेगी और पर्वतारोहण की तरफ भी युवा आकर्षित होंगे। – प्रताप सिंह, जिला क्रीड़ाधिकारी, पिथौरागढ़