Fri. Nov 22nd, 2024

हिमाचल प्रदेश की टीम ने किया जीत से आगाज

टनकपुर स्टेडियम में हिमालयन कप ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हो गई है। उद्घाटन मुकाबले में हिमाचल की टीम ने सिक्किम को एक गोल से हराया। प्रतियोगिता में हिमालयी राज्यों की 12 टीम हिस्सा ले रही हैं।

रविवार को टनकपुर स्टेडियम में एमबी एजुकेशन सोसाइटी की ओर से हिमालयन कप फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन मुकाबला हिमाचल और सिक्किम के बीच खेला गया। मैच के शुरुआत से ही दोनों टीमों ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। इस दौरान दोनों टीम के खिलाड़ियों ने एक दूसरे पर कई आक्रमण किए। लेकिन कोई भी टीम गोल करने में कामयाब नहीं हो सकी। पहला हाफ गोल रहित रहा। दूसरे हाफ में खेल काफी तेज हो गया। दूसरे हाफ के 11 वें मिनट में हिमाचल प्रदेश की टीम के सेंटर फारवर्ड कुंतल पाखिरा ने शानदार फील्ड गोल कर टीम को बढ़त दिला दी। इसके बाद हिमाचल और सिक्किम की टीम गोल करने के कई प्रयास किए। लेकिन सफल नहीं हो सके। रेफरी क्रुमिया की लंबी सीटी बजने के साथ ही हिमाचल की टीम ने मैच पर पर कब्जा जमा लिया। लाइंसमैन तनवीर अहमद और पवनेश पाटनी रहे। इससे पूर्व आयोजन समिति अध्यक्ष व पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉलर सुभाष अरोड़ा और देवेंद्र सिंह बिष्ट ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। स्टेडियम प्रभारी मुकेश शर्मा ने बताया कि सोमवार को उत्तराखंड और सिक्किम के बीच मुकाबला होगा। बताया कि मैच का शुभारंभ सीएम पुष्कर सिंह धामी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *