रन फॉर यूनिटी में दौड़े गुरुकुल विवि के कर्मचारी
गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के दयानंद स्टेडियम से सोमवार को राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी में शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने भाग लिया। रन फॉर यूनिटी को विवि के कुलपति प्रो. सोमदेव शतांशु और कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
दौड़ स्टेडियम परिसर से प्रारम्भ होकर अमन चौक, विश्वविद्यालय सभागार, विज्ञान संकाय परिसर, केन्द्रीय पुस्तकालय होते हुए वापस दयानंद स्टेडियम परिसर मे संपन्न हुई। कुलपति प्रो. सोमदेव शतांशु ने कहा कि दुर्बल व्यक्ति राष्ट्र, समाज तथा परिवार में सम्मान प्राप्त नहीं कर सकता। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कुलपति ने कहा कि राष्ट्र को संगठित एवं सबल बनाने की दिशा में चिन्तन तथा ईमानदारी के साथ प्रयास करना सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय एकता स्थापित करने में हमारे पूर्वजों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है। इस अवसर पर प्रो. अम्बुज शर्मा, प्रो. प्रभात कुमार, प्रो. डीएस मलिक, प्रो. एलपी पुरोहित, प्रो. राकेश जैन, प्रो. मुकेश कुमार, डॉ. मोहर सिंह, डॉ. अजय मलिक, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. कपिल मिश्रा, डॉ. अनुज कुमार, डॉ. बबलू वेदालंकार, डॉ. प्रशान्त, डॉ. नमित खंडूजा, डॉ. शिवकुमार चौहान, डॉ. सुनील पंवार, डॉ. एमएम तिवारी, डॉ. मयंक अग्रवाल, डॉ. धर्मेन्द्र बालियान, डॉ. विपिन कुमार, डॉ. कपिल गोयल, दुष्यन्त राणा, प्रकाश चन्द तिवारी आदि मौजूद थे।