अनुपस्थित अधिकारियों, कर्मियों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश
मुनस्यारी (पिथौरागढ़)। तहसील दिवस में एसडीएम सुंदर सिंह ने लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को लोगों की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम ने तहसील दिवस में अनुपस्थित अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। इसके बाद एसडीएम ने विभागों का भी निरीक्षण किया जहां उन्होंने अनुपस्थित कर्मचारियों का भी एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
तहसील में आयोजित तहसील दिवस में यूपीसीएल के अवर अभियंता बहादुर सिंह और जल संस्थान के अवर अभियंता चेतन कुमार के अलावा अन्य कर्मियों के नहीं होने पर एसडीएम ने नाराजगी जताई। कहा कि जिम्मेदार अधिकारियों के एक दिन का वेतन रोकने के लिए डीएम को रिपोर्ट भेजी जाएगी। एसडीएम ने कहा कि मुनस्यारी में विभागों की मनमानी चलने की शिकायत मिली है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसडीएम ने कहा कि 15 दिनों में बदलाव नजर आएगा।
इस दौरान उन्होंने लोनिवि और उद्यान विभाग का निरीक्षण भी किया जहां उद्यान सचल दल केंद्र के उद्यान सहायक माधो राम और उद्यान विशेषज्ञ कमल किशोर पंत अनुपस्थित मिले। इसके अलावा उद्यान सहायक धर्मानंद और उद्यान विशेषज्ञ नरेंद्र पांगती के उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर थे लेकिन वह कार्यालय में मौजूद नहीं थे। उन्होंने इन सभी कर्मियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए। तहसील दिवस में तहसीलदार भोपाल सिंह रौतेला, नायब तहसीलदार भुवन लाल वर्मा, रुद्र सिंह पंडा आदि मौजूद थे