कूड़ा ढुलान के लिए डेढ़ करोड़ की नई निविदा आमंत्रित: सेमवाल
बाड़ाहाट नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने कहा कि उत्तरकाशी में कचरा प्रबंधन की समस्या को हल करने के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। नगर में कचरा ढुलान के लिए डेढ़ करोड़ की नई निविदा आमंत्रित की गई है। इसके अलावा पालिका क्षेत्र में नव निर्मित दुकानों का आवंटन और अन्य विकास कार्य तेजी के साथ धरातल पर किए जा रहे हैं।
पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल ने मंगलवार को पालिका सभागार में प्रेस वार्ता करते हुए बोर्ड के चार साल के कार्यकाल पूर्ण होने पर विकास कार्य गिनाए। उन्होंने दावा किया कि इन चार वर्षों में नगरपालिका बोर्ड की ओर से शहर के विकास के लिए ठोस कदम उठाए गए। उन्होंने कहा कि शहर के तांबाखाणी सुरंग से कूड़ा ढुलान के लिए डेढ़ करोड़ की निविदा आमंत्रित कर दी गई है। जल्द ही सारा कूड़ा शहर से बाहर किया जाएगा। ज्ञानसू और कलक्ट्रेट में नई दुकानें बनकर तैयार हैं, जिन्हें पात्र लोगों को जल्द ही आवंटित की जाएंगी। पालिका की ओर से चार और गाड़ियां कचरा ढुलान के लिए मंगवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि केदारघाट पर अतिक्रमण की अफवाह पर विराम लगाते हुए कहा कि यहां स्टोर रूम बनाया जा रहा है, जिसकी नियमानुसार निविदा आमंत्रित की गई थी। वार्ता में सभासद महावीर चौहान, देवराज बिष्ट, कैलाश सेमवाल, कुसुम राणा, शिव प्रकाश मिश्रा आदि थे।