जनता की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर करें निराकरण
जनता दरबार में डीएम डा. सौरभ गहरवार ने सड़क बिजली, पानी, अतिक्रमण हटाने समेत 29 समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि तहसील और ब्लॉक स्तरीय समस्याएं जिले में नहीं आनी चाहिए। उनका स्थानीय स्तर पर ही अधिकारी-कर्मचारी समाधान करें।
थौलधार के क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रमोद नेगी, दिनेश कृषाली, रघुवीर कठैत, मान सिंह राणा, धनवीर पुरसोड़ा, सुमेर मस्तवाल, रीना राणा, रमेश सिंह ने मनरेगा में छह माह से राजमिस्त्री, सामग्री अंश का भुगतान न होने, लंबे समय से विकास कार्यों के आगणन गठित न करने की शिकायत की। डीएम ने डीडीओ और डीपीआरओ को एक सप्ताह में समस्या के समाधान के निर्देश दिए। चौड़ के उप प्रधान विद्यादत्त पेटवाल ने भटवाड़ा-खैट पर्वत मोटर मार्ग से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन, पैदल मार्ग का निर्माण करवाने की मांग की। इस मामले में डीएम ने लोनिवि के ईई को 15 दिन में समस्या के समाधान के निर्देश दिए। मलेथा के कुलदीप सिंह ने रेलवे विकास निगम पर बेरोजगारी भत्ता न देने का आरोप लगाया। डीएम ने एडीएम को जांच करने के लिए कहा। इसके साथ ही जनता दरबार में मजगांव के दो तोक में घरों के ऊपर जा रही बिजली लाइन की तारों को हटवाने, बीपीएल, एपीएल राशन कार्ड बनाने, सूरीधार पंपिंग पेयजल योजना की जांच कराने की भी मांग की। बैठक में डीडीओ सुनील कुमार, सीएमओ डा. संजय जैन, एसडीएम अपूर्वा सिंह, सीईओ एलएम चमोला, जीएम डीआईसी महेश प्रकाश, एआर सुभाष गहतोड़ी, सीवीओ आशुतोष जोशी आदि मौजूद थे