Fri. Nov 15th, 2024

डॉ. चौहान का अटैचमेंट खत्म, हड्डी मरीजों की बढ़ेगी परेशानी

काशीपुर। सीएमओ डॉ. सुनीता चुफाल रतूड़ी ने एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय के अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव चौहान की संबद्धता खत्म कर दी है। उन्हें मूल तैनाती वाले गदरपुर अस्पताल में भेजा गया है। उनके स्थान पर जसपुर के ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. आशु सिंघल को महीने में सिर्फ एक बुधवार के लिए यहां संबद्ध किया गया है। ऐसे में यहां रोजाना आने वाले करीब 140 मरीजों की परेशानी बढ़ सकती है।

एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय में कई नगरों और गांवों से हड्डी के सैकड़ों रोगी इलाज कराने आते हैं। इनमें से हर माह करीब 15 मरीजों के ऑपरेशन होते हैं।
सीएमओ डॉ. सुनीता ने बताया कि सरकारी अस्पताल गदरपुर में प्रभारी डॉ. राजीव सरना और डॉ. अंजनी समेत पांच डॉक्टरों की तैनाती है। डॉ. हर्षिता ने अस्पताल छोड़ दिया है। चौथे डॉक्टर का निधन हो गया है और पांचवें डॉक्टर का स्थानांतरण हो गया है। गदरपुर अस्पताल में दो ही डॉक्टर बचे हैं जिनमें से प्रभारी लंबी छुट्टी पर जा रहे हैं। इसलिए डॉ. चौहान को वहां भेजा गया है। जल्द ही मुख्यालय से जिले को 10-12 डॉक्टर मिलने वाले हैं। उसके बाद डॉक्टरों के खाली पदों पर तैनाती की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *