Fri. Nov 15th, 2024

नादेही शुगर मिल में पेराई सत्र 15 तक शुरु होने की उम्मीद

जसपुर। विधायक आदेश चौहान ने बुधवार को नादेही चीनी मिल में जाकर प्रधान प्रबंधक विवेक प्रकाश से पेराई सत्र शुरू करने संबंधी जानकारी ली। मिल प्रधान प्रबंधक ने 15 नवंबर तक चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू कराने का आश्वासन दिया है।

विधायक ने केन कैरियर, मिल हाउस, बॉयलर स्टेशन, बॉयलिंग हाउस की स्थिति पूछी। प्रधान प्रबंधक ने बताया कि मिल के तीन रोलर मरम्मत के लिए मुजफ्फरनगर भेजे गए हैं। रोलर लेने के लिए वह स्वयं जा रहे हैं। एक-दो दिन में रोलर लाने के बाद उन्हें फिट करने में एक सप्ताह का समय लगेगा। उसके अगले सप्ताह से मिल का पेराई सत्र शुरू हो पाएगा। विधायक ने अन्य अधिकारियों से मरम्मत कार्य शीघ्र पूरा करने के लिए कहा। उन्होंने गन्ना सचिव विजय कुमार से भी वार्ता कर पेराई सत्र शीघ्र शुरू कराने के लिए कहा।

विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री ने विधायकों से अपने विस क्षेत्र के 10 कार्य कराने के लिए सूची मांगी थी। इस सूची में उन्होंने चीनी मिल के नवीनीकरण एवं सुधारीकरण कार्य को भी रखा है। विधायक ने कहा कि यूपी की अधिकतर चीनी मिलों का पेराई सत्र 27-28 अक्तूबर से शुरू हो गया है जबकि उत्तराखंड में एक भी चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू नहीं हुआ है। इससे किसान चिंतित हैं।
विधायक ने कहा कि इन मुद्दों को वह विधानसभा में उठाकर सीएम से भी किसानों की समस्या सुलझाने की मांग करेंगे। इस दौरान वीएन शंखवार, खीमानंद, अभिषेक कुमार, एके हंसपाल, सत्यपाल सिंह, प्रमोद द्विवेदी, चंद्रशेखर, गजेंद्र चौहान, राहुल गहलोत, दारा सिंह, सौरभ राजपूत, हिमांशु, सर्वेश सिंह आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *