रामनगर-रानीखेत सड़क की बदहाली को लेकर हरीश रावत फिर बैठे धरने पर
मौलेखाल (अल्मोड़ा)। रामनगर-रानीखेत मोटर मार्ग की बदहाली को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने बृहस्पतिवार को एक घंटे तक मोहान में धरना दिया। रावत कुछ माह पूर्व भी इसी मुद्दे पर धरना दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सड़क बचाओ अभियान शुरू किया है। इसके तहत धरने और प्रदर्शन होंगे।
गढ़वाल और कुमाऊं को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग रामनगर-रानीखेत की बदहाली को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बृहस्पतिवार को मोहान में सड़क पर करीब एक घंटे तक कार्यकर्ताओं के साथ धरना दिया। उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार को कठघरे में रखकर कहा कि विकास का नारा देने वाली भाजपा जुमला पार्टी बनकर रह गई है।
उन्होंने कहा कि कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाली सड़क की हालत खराब है। आरोप लगाया कि सरकार ने अब तक रामनगर, रानीखेत, मोहान, मर्चुला, मानिला, देघाट, बेतालघाट, धुमाकोट, लैंसडौन सहित कई विधानसभा क्षेत्रों के मुख्य मार्ग सुधारे नहीं गए हैं। सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हैं जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।
हरदा ने बताया कि कांग्रेस ने अब सड़क बचाओ अभियान शुरू कर दिया है। गड्ढे वाली सड़कों पर कांग्रेस के लोग धरने पर बैठे जाएंगे। गुजरात, हिमाचल प्रदेश में पार्टी नेतृत्व की ओर से दी गई ड्यूटी निभाने के बाद मैं स्वयं धरना देकर सरकार को नींद से जगाऊंगा। वहां पर नारायण सिंह रावत, सोहन सिंह बोरा, घनानंद शर्मा, अमित रावत, महेश शर्मा, पुष्कर दुर्गापाल, देवेंद्र रावत आदि थे।