Sat. Nov 9th, 2024

बैलपड़ाव में पुलिस ने प्रतियोगिताओं में दिखाया दमखम

20वीं प्रादेशिक अंतरजनपदीय पुलिस-वाहिनी पुलिस हॉकी प्रतियोगिता आईआरबी प्रथम वाहिनी बैलपड़ाव में हुई। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 16 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रथम दिन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 8 टीमें प्रतियोगिता के अगले चक्र में पहुंचीं।

गुरुवार को बैलपड़ाव में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ सेनानायक सुखबीर सिंह ने किया। पहला मैच 46वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर एवं जनपद हरिद्वार के बीच खेला गया। जिसमें 46वीं वाहिनी पीएसी 6-0 से विजयी रही। दूसरा मैच 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर एवं जनपद चम्पावत के मध्य खेला गया, जिसमें 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर 4-0 से विजय रही। तीसरा मैच जिला ऊधमसिंह नगर एवं पिथौरागढ़ के मध्य खेला गया, जिसमें ऊधमसिंह नगर की टीम 3-2 से विजय रही। चौथा मैच जिला रुद्रप्रयाग और बागेश्वर के मध्य खेला गया, जिसमें जिला बागेश्वर की टीम 0-3 से विजय रही। पांचवा मैच उत्तरकाशी एवं पौढ़ी गढ़वाल के मध्य खेला गया, जिसमें पौढ़ी गढ़वाल टीम 0-1 से विजय रही। छठा मैच टिहरी गढ़वाल एवं अल्मोड़ा जिले के मध्य खेला गया। जिसमें दोनों टीमों का स्कोर 2-2 की बराबरी पर रहा, पेनाल्टी शूटआउट में जिला अल्मोड़ा की टीम विजय रही। सातवां मैच 40वीं वाहिनी पीएसी एवं जिला नैनीताल के मध्य खेला गया। जिसमें 40वीं वाहिनी 4-0 से विजय रही। आठवां मैच आईआरबी प्रथम वाहिनी एवं आईआरबी द्वितीय के मध्य खेला गया। जिसमें आईआरबी प्रथम वाहिनी 6-0 से विजय रही। इस दौरान उप सेनानायक मनीषा जोशी, सहायक सेनानायक रतनमणि पांडे, सीओ रामनगर बलजीत सिंह भाकुनी, शिविरपाल हरकेश सिंह, सूबेदार सैन्य सहायक योगेन्द्र सिंह अधिकारी, प्लाटून कमांडर कमल सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *