विधायक ने रोजगार परक कार्यों व्यवस्थाओं का जायजा लिया
विधायक बंशीधर भगत ने धमोला क्षेत्र में कार्यरत एनजीओ ‘पार्टनर्स इन प्रॉस्पेरिटी’ के द्वारा ग्रामीणों की आजीविका के साधनों के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। विधायक ने महिलाओं के द्वारा तैयार किया जा रहा मशरूम, वर्मी कंपोस्ट, नर्सरी एवं बीज उत्पादन के काम को भी देखा। वह ट्रैक्टर चलाने वाली महिलाओं से भी मिले। एनजीओ के सीईओ नरेश चौधरी और स्टेट हेड संजय शाह ने बताया बिगत 10 वर्षों से एनजीओ नैनीताल एवं ऊधमसिंह नगर जिले के कई क्षेत्रों में बायो गैस प्लांट, कौशल विकास, मशरूम उत्पादन, वृक्षारोपण, जल-संचय, बीज उत्पादन एवं नर्सरी विकास का प्रशिक्षण गोविंद बल्लभ पंत विश्वविद्यालय की मदद से देते रहे हैं। उन्होंने बताया कि 250 युवतियों को ट्रैक्टर चलाना सिखा चुके हैं। यहां भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धर्मदत्त सती, कमलेश पांडे, तारा पांडे, जानकी सती, माया गोश्वामी, मदन बधानी, चंद्र पकाश बुडलाकोटी, लीलाधर सती रहे।