एकेडमिक इनकम्युनिकेशन सेंटर खुलने से औद्योगिक इकाइयों को मिलेगा लाभ
सूक्ष्म एवं लघु उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय निदेशक आरके चौधरी और ललित मोहन ने शुक्रवार को गुरुकुल कांगड़ी विवि के कुलपति से एक भेंट वार्ता की। आरके चौधरी ने कहा कि गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में एकेडमिक इनकम्युनिकेशन सेंटर खुलने से औद्योगिक इकाइयों को शोधों का लाभ मिल सकता है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमदेव शतांशु ने कहा कि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा प्रोजेक्ट, स्कीम बनाकर मंत्रालय को भेजे जाएंगे। विश्वविद्यालय के अलग-अलग विभागों द्वारा इस दिशा में अच्छा कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार, इनकम्युनिकेशन सेंटर के अध्यक्ष प्रो. सत्येंद्र राजपूत, डॉ. राकेश भूटियानी, डॉ. विपिन शर्मा, डॉ. पंकज कौशिक आदि मौजूद रहे।