Sat. Nov 9th, 2024

साइबर अपराध और सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों की जानकारी दी

पुलिस ने राजकीय पॉलीटेक्निक में जागरूता गोष्ठी के माध्यम से छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को साइबर अपराध व सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों की जानकारी दी। साथ ही यातायात के नियमों के बारे में बताया। कहा कि यदि कोई व्यक्ति अपमानजनक व्यवहार करता है या छेड़छाड़ करता है तो इन घटनाओं को कदापि नजर अंदाज न करें। इसकी सूचना तत्काल अपने परिजनों और पुलिस को दें।

उन्होंने कहा कि नशे की प्रवृत्ति बड़ी चिंता का विषय है। नशा एक भयंकर बीमारी का रूप लेता जा रहा है। जो युवा पीढ़ी को लगातार अपनी गिरफ्त में ले रहा है। इससे समाज में कैंसर जैसी कई लाइलाज बीमारी भी तेजी से पैर पसार रही हैं। शराब, सिगरेट, तंबाकू, एवं ड्रग्स जैसे जहरीले पदार्थ के सेवन ने युवाओं को अपराध के रास्ते पर धकेलना शुरू कर दिया है। इसलिए स्वस्थ समाज और प्रगतिशील राष्ट्र के निर्माण के लिए नशा और अपराधों पर अंकुश लगाना जरूरी है। मौके पर प्रधानाचार्य एसके वर्मा, प्रभारी निरीक्षक हरिओमराज चौहान, उप निरीक्षक रणवीर चंद्र रमोला, आनंद प्रकाश, राजेंद्र व संजय कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *