Thu. Nov 14th, 2024

रोडवेज मृतक आश्रितो ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से परिवहन निगम में स्थाई नियुक्ति दिए जाने की फिर उठाई मांग,सीएम कैंप कार्यालय टनकपुर के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन

टनकपुर(उत्तराखंड)- उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन ने रोडवेज के समस्त मृतक आश्रितों को 
परिवहन निगम में शीघ्र अति शीघ्र स्थाई नियुक्ति दिए जाने की मांग को एक बार फिर प्रमुखता के साथ उठाया है। इस
 संबंध में संगठन ने अपनी 1 सूत्रीय मांग को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को 
संबोधित ज्ञापन संगठन के अध्यक्ष गौरव शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय टनकपुर की वरिष्ठ सहायक विनीता चंद को सौंपा। 

संगठन के अध्यक्ष गौरव शर्मा ने मुख्यमंत्री धामी को भेजे ज्ञापन के माध्यम से एक बार पुन न्युक्ति की मांग उठाते हुए कहा की परिवहन निगम में वर्ष 2017 से मृतक आश्रित भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगी हुई है। 21 अक्टूबर 2022 को देहरादून मुख्यालय में हुई निगम बोर्ड की बैठक में रोडवेज के मृतक आश्रितों के हित में फैसला लेते हुए मृतक आश्रित भर्ती से रोक हटा दी गई है। जिसका प्रस्ताव निगम बोर्ड ने सर्वसम्मति से शासन को भी भेज दिया है। वर्तमान में रोडवेज के मृतक आश्रितों की भर्ती प्रक्रिया की फाइल सचिवालय के कार्मिक विभाग में कार्मिक सचिव शैलेश बगोली की टेबल पर जा चुकी है। जल्द ही यह फाइल वित्त विभाग में जाने की संभावना है, लेकिन 7 नवंबर 2022 को निगम बोर्ड के जीएम दीपक जैन ने एक आदेश जारी किया है,जिसमें यह लिखा हुआ है, कि रोडवेज के मृतक आश्रित यदि चाहें तो एजेंसी में भी अप्लाई कर सकते हैं साथ ही साथ जीएम दीपक जैन ने मृतक आश्रितों को एजेंसी की भर्ती में विशेष वरीयता दिए जाने को सर्वोपरि रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *