जिला स्तरीय प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाया दमखम
चंपावत। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें जिले के चारों विकासखंडों के छात्र-छात्राओं ने दमखम दिखाया।
बुधवार को जीजीआईसी सभागार में यूकॉस्ट व शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ पालिका अध्यक्ष विजय वर्मा ने दीप जलाकर किया। इस दौरान सीनियर एवं जूनियर वर्ग में पोस्टर प्रतियोगिता, हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में कविता पाठ, विज्ञान ड्रामा सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में निर्णायक सोनी लोहिया, भावना उपाध्याय आदि रहे। मुख्य शिक्षा अधिकारी जितेंद्र सक्सेना ने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त सभी प्रतिभागी 19 व 20 नवंबर को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम का संचालन नरेश जोशी ने किया। इस अवसर पर मां पूर्णागिरि कॉलेज ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन कृष्ण सिंह अधिकारी, जिला समन्वयक डॉ. सुनील पांडेय, प्रधानाचार्य आशा टम्टा, ललित मोहन बोहरा, नवीन चंद्र पंत, राजेंद्र गहतोड़ी, भुवन जोशी, नवीन पांडेय, मनोज कुमार जोशी आदि मौजूद रहे