Mon. Nov 25th, 2024

नीलाम हुई माइकल शूमाकर की फरारी कार, साल 2003 F1 सीजन में एफ 2003- जीए चेसिस 229 ने मचाई थी धूम

मशहूर ड्राइवर और सात बार के फार्मूला वन चैंपियन रहे माइकल शूमाकर ने साल 2003 में जिस फरारी गाड़ी को चलाकर विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीता था, उस गाड़ी को 13 मिलियन डॅालर से अधिक कीमत पर नीलाम कर दी गई। समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, बुधवार को जिनेवा में इस कार को ब्रिटिश मल्टीनेशनल कंपनी सोथेबी ने नीलामी के लिए रखा था।

इस कार का मॅाडल नंबर एफ 2003- जीए चेसिस 229 है। बता दें कि यह मॅाडल, अब तक नीलाम की गई सभी फार्मूला वन कार में सबसे ज्यादा महंगी कीमत पर बिकने वाली कार है। इससे पहले साल 2017 में F2001 कार को न्यूयॉर्क में नीलाम किया गया, जिसे 7.5 मिलियन डॅालर (करीब 49 करोड़ रूपए) में बेचा गया।

शूमाकर ने इस कार के जरिए 9 बार लगाई थी रेस

गौरतलब है कि नीलामीकर्ताओं ने अनुमान लगाया था कि इस कार को 7.6 मिलियन डॅालर और 9.6 मिलियन डॅालर के बीच खरीदा जा सकता है। नीलामी से पहले नीलामीकर्ताओं ने बताया था कि यह कार (एफ 2003- जीए चेसिस 229) सबसे महत्वपूर्ण फॅार्मूला वन कारों में से एक कार है। इस कार के जरिए शूमाकर ने 9 बार रेस लगाई थी। साल 2003 के सीजन में उन्होंने इस कार के साथ पांच ग्रेंड ग्रैंड्स प्रिक्स जीती थी।

शूमाकर ने इस कार के जरिए स्पेन, ऑस्ट्रिया, केनेडा, इटली और यूएस में आयोजित गैंड प्रीक्स रेस जीती थी। माइकल शूमाकर को दिसंबर 2013 में स्कीइंग के दौरान चोट लगी थी तब से वह कोमा में चले गए थे। सात बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके शूमाकर का स्की के दौरान एक एक्सिडेंट हुआ था। बैलेंस बिगड़ने के कारण उनका सिर जाकर चट्टान से टकरा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *